मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों से वर्चुअल संवाद किया और एमएलसी प्रत्याशियों की जीत के लिए अपना पूरा सहयोग करने की अपील की।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह भी वर्चुअल जुड़े और संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने भरोहिया की ब्लॉक प्रमुख सुनीता सिंह से भी संवाद किया। सुनीता ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि वे भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद की जीत के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
सीएम कल करेंगे ग्राम प्रधानों से संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। सुबह 11.30 बजे से होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
नौ अप्रैल को गोरखपुर एवं महराजगंज के 33 मतदान स्थलों पर वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में सांसद, विधायक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभासद भी वोट देंगे। गोरखपुर एवं महराजगंज क्षेत्र में पांच हजार 449 मतदाता हैं। मतगणना जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 12 अप्रैल को होगी। वोट मतपत्रों के जरिए डाले जाएंगे।