बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में सीएम योगी सुबह 10:30 बजे पूरी जुलाई माह संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। बीारडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम के साथ गोरखपुर से सभी सांसद और विधायक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - Agneepath Scheme: छात्रों के विरोध के बाद भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव, नया अपडेट.. स्वच्छ भारत मिशन दिमागी बुखार के उन्मूलन की नींव शुभारंभ के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ-सफाई से हर बीमारी से बचा जा सकता है। आज से शुरू हो रहा यह कार्यक्रम अगले तीन महीने तक चलेगा। बरसात के समय ही बीमारियां अधिक होती हैं। इसलिए इस कार्यक्रम की इस समय शुरूआत की गई है। गोरखपुर में हमने इंसेफलाइटिस से लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारे जनप्रतिनिध के साथ गोरखपुर वासियों ने इस लड़ाई में बहुत साथ दिया था। इंसेफलाइटिस जैसी बीमारियों के नियंत्रण के लिए ही दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को लड़ने का परिणाम है कि हम पता चला कि इसका खात्मा कैसे होगा। स्वच्छ भारत मिशन दिमागी बुखार के उन्मूलन की नींव बनी। गांव हो या शहर, गली हो या मुहल्ला, हर जगह यह अभियान बृहद स्तर पर चला। इसके बाद विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें - सीएम Yogi का बड़ा ऐलान, हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं उससे संबंधित विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इन स्टॉल पर सभी विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इस कार्यक्रम का सूबे के सभी 75 जिलों में वर्चुअल प्रसारण किया जा रहा है।