गोरखपुर

घूंघट निकाले बैंक से निकल रही थी महिला, बाइक सवार दो बदमाश आए और…

मुख्यमंत्री के जिले में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं, हर रोज अपराधी पुलिस के इकबाल को दे रहे चुनौती

गोरखपुरApr 17, 2018 / 02:09 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Bikers robbed to trader

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गढ़ में अपराधियों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे। लूट-हत्या की घटनाएं आए दिन हो रही। सोमवार को बैंक से रुपये निकालकर आ रही एक महिला के दो लाख सोमवार को अपराधियों ने लूट लिए। घूंघट में होने की वजह से महिला अपराधियों केा भी देख न सकी। हालांकि, लोकल लोग बस इतना बता सके कि अपराधी लाल रंग का गमछा लगाए हुए थे। महिला व लोगों के बताए अनुसार पुलिस पड़ताल कर रही। पुलिस ने बैंक पहुंच सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन कोई अहम सबूत नहीं मिल सके। वारदात चौरीचौरा क्षेत्र की है।
चौरीचौरा क्षेत्र के मुंडेराबाजार के रहने वाले प्रमोद गुप्ता झंगहा चैराहा पर रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। सोमवार को किसी काम में व्यस्त होने की वजह से प्रमोद ने अपनी पत्नी को चेक देकर बैंक भेज दिया। बैंक पास ही होने की वजह से पुष्पा चली गई। करीब 12 बजे पुष्पा ने चेक का भुगतान कराते हुए दो लाख नकद प्राप्त कर लिए। पुष्पा दो लाख रुपये लेकर पैदल ही वापस आ रही थी। वापस आते समय मछली बाजार के पास दो बाइक सवार तेजी से आए। घूंघट निकालेे पुष्पा चल रही थी। जबतक वह कुछ समझ पाती बाइक सवार एक व्यक्ति ने उसके हाथ के बैग पर झपट्टा मारा और छीन लिया। अभी वह कुछ समझ पाती इसके पहले बाइक सवार बदमाश बैग लेकर भाग निकले। पुष्पा चिल्लाने लगी। लोग दौड़े हुए आए, पुष्पा की आपबीती सुन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करते इसके पहले बाइक लेकर भोपा बाजार की ओर निकल पड़े।
लोगों की सूचना पर मौके पर सीओ सहित चैरीचैरा पुलिस पहुंच गई। मामले की जानकारी लेकर वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर दी गई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने बदमाशों के बारे में सुराग लेने के लिए बैंक की सीसीटीवी भी खंगाली लेकिन कुछ खास हासिल न हो सका।
घूंघट में होने की वजह से महिला किसी भी बदमाश को पहचान न सकी। केवल इतना बता सकी कि वे लोग बाइक से आए और बैग छीन कर भाग निकले। बाजार के लोगों ने बताया कि बदमाश लाल रंग के गमछे से मुंह बांधे हुए थे। लूट के लिए पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.