scriptगणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व मतदान करने के लिए ली शपथ, निकली रैली | Commissioner give oath to vote on national voters day | Patrika News

गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व मतदान करने के लिए ली शपथ, निकली रैली

locationगोरखपुरPublished: Jan 25, 2018 06:51:53 pm

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कमिश्नर ने कबूतर उड़ाया, तिरंगा गुब्बारा छोड़ा गया

national voters day
गोरखपुर। अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को मनाया जाने वाला मतदाता दिवस गोरखपुर में समारोहपूर्वक मनाया गया। कमिश्नर अनिल कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि यह लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन हम शपथ लंे कि सभी मतदाता समय आने पर मतदान अवश्य करेंगे।
सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त अनिल कुमार ने सबसे पहले सफेद कबूतर तथा तिरंगा गुब्बारा उड़ाया। इस अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले गोपी गौड़, राजेश्वर जायसवाल, सुदीप कुमार तथा मुकेश वर्मा को पहली बार मतदाता बनने पर बधाई दिया।
उन्होंने बताया कि जागरूक नागरिक होने के कारण हमें मतदान अवश्य करना चाहियें। मतदाता सूची अब कम्प्यूटराइज हो गयी है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए हम आनलाइन आवेदन कर सकते है। वोटर लिस्ट तथा मतदाता पहचान पत्र फोटो युक्त है जो हमारी पहचान की चिन्ह है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्होंने उपस्थित लोगो को शपथ दिलाया कि लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाये रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करेगंें तथा मतदान करने के लिए किसी प्रलोभन में नही पड़ेगे। धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा से उपर उठकर सभी निर्वाचको में मताधिकार का प्रयोग करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान सेंट एंड्रयूज डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. जेके लाल, उच्च शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार, सीडीओ अनुज सिंह, सीआरओ बलराम सिंह, डीआईओएस ज्ञान प्रकाश भदौरिया, ज्वाइन्ट मजिस्टेªट राहुल पाण्डेय तथा तहसीलदार विनोद सिंह, संजय सिंह, अध्यापक व अध्यापिकायंे, नागरिक, छात्र-छात्राये उपस्थित रहें।
काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय जुबली इन्टर काॅलेज, महराणा प्रताप इन्टर काॅलेज, महात्मा गांधी इन्टर काॅलेज, उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड, इमामबाड़ा मुस्लिम गल्र्स इन्टर काॅलेज, आयोध्या दास राजकीय बालिका इन्टर काॅलेज, सेन्ट एण्ड्रयूज डिग्री काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजन एवं नेहरू इन्टर कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।
बीएलओ व छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री रेनू सिंह, गीता देवी, शाशिकला तथा पन्नेलाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले महाराणा प्रताप इन्टर काॅलेज के राहुल कुण्डू तथा महात्मा गांधी इन्टर काॅलेज के अनुराग मणि को दूसरा स्थान पाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो