गोरखपुर

राफेल सौदेबाजी पर बीजेपी को संसद से लेकर सड़क तक घेरा कांग्रेस ने

 
केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा घोटाला करने का आरोप

गोरखपुरAug 14, 2018 / 02:26 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

राफेल सौदेबाजी पर बीजेपी को संसद से लेकर सड़क तक घेरा कांग्रेस ने

राफेल सौदे के विरोध में कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस इसको मुद्दा बना रही। राफेद कीमत को सार्वजनिक न किए जाने को बड़ा घोटाला करार देते हुए गोरखपुर में कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन कर मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
शहर के नगर निगम पार्क में मंगलवार की सुबह कांग्रेसी जुटना शुरू हुए। राफेल सौदे में कीमतों को सार्वजनिक नहीं किए जाने पर जिलाध्यक्ष डाॅ.सैयद जमाल के नेतृत्व में शुरू हुए इस धरना-प्रदर्शन में शिरकत कर रहे कांग्रेसियों का आरोप था कि जनता की गाढ़ी कमाई को केंद्र की बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के फेर में पड़ कर गंवा रही है। लाखों-करोड़ की घपलेबाजी राफेल सौदा में किया गया है। इसमें केंद्र सरकार के जिम्मेदार शामिल हैं। राफेद सौदा को सार्वजनिक करने से सरकार इसलिए कतरा रही है क्योंकि बीजेपी के लोग इसमें घोटाला किए हैं। कांग्रेसियों का आरोप था कि केंद्र सरकार जनता को मूर्ख बना रही है, देश को पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना बना दिया गया है।
इस धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अरूण अग्रहरि, महासचिव अनवर हुसैन, प्रदीप पांडेय, गोरखलाल श्रीवास्तव सहित दर्जनों कांग्रेसी शामिल रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.