गोरखपुर में गोवंशों के साथ हुई क्रूरता, हड्डियां और चमड़ा खेतों में फेंका
गोरखपुरPublished: Mar 19, 2023 01:54:39 pm
गोरखपुर में करीब 25 गोवंशों का कत्ल हुआ। जिसकी भनक तक नहीं लगी किसी को।
गोरखपुर में कसाईयों ने गोवंशों को काटकर उसके मांस उठा ले गए। गोवंशों के अवशेषो को गठरी में बांधकर वहीं छोड़ दिया। मामला गोला इलाके के खदरा सिवान का है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने अवशेषों में से हड्डियां, चमड़ा और खून के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दी है। बाकी के अवशेषों को वहीं JCB से गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।