डीडीयू के दो प्रोफेसर्स को यूजीसी-स्टार्ट अप ग्रांट, शोध को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुरPublished: Dec 15, 2018 04:25:36 pm
Research
गणित की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अर्चना भदौरिया करेंगी एमडीआर-टीबी पर शोध दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अर्चना सिंह भदौरिया गणितिय माॅडल से टीबी के रोकथाम के उपाय का पता लगाएंगी। इसके लिए यूजीसी स्टार्टअप रिसर्च ग्रांट उनको मिला है।
डाॅ.भदौरिया लखनउ विवि से एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट रहीं हैं और वहीं से शोध करने के बाद डीडीयू में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त है। डाॅ.अर्चना भदौरिया ने कैंसर ने गणितिय माॅडल द्वारा कैंसर, मलेरिया, एच1एन1 फ्लू आदि बीमारियों की रोकथाम पर महत्वपूर्ण शोध किए हैं।
इस नए प्रोजेक्ट के तहत वह अब गणितिय माॅडल से एमडीआर-टीबी और इससे होने वाली जटिलताओं के संबंध में शोध कार्य करेंगी।