मुख्यमंत्री पी.विजयन के सीएम आफिस ने बताया है कि डाॅ.कफील ने केरल में निपाह वायरस प्रभावित क्षेत्र में सेवा करने के लिए अपील की थी। मुख्यमंत्री पी विजयन के संज्ञान में जब डाॅ.कफील की बात आई तो उन्होंने इसको स्वीकार कर लिया। सीएम आफिस के द्वारा बताया गया है कि निपाह वायरस से निपटने के लिए सैकड़ों डाॅक्टर व अन्य पेशे से जुड़े लोग समाज की मदद को आगे आए हैं। डाॅ.कफील भी ऐसे लोगों में शामिल हैं। ये लोग बिना किसी झिझक के इस दुःख की घड़ी में लोगों के साथ खड़े हुए हैं। वह ऐसे हर व्यक्ति का स्वागत करना चाहते हैं जो समाज की सेवा में आगे आना चाहते हैं। कोई अन्य डाॅक्टर जो कोझीकोड में सेवा के लिए आना चाहते हों वह डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ से संपर्क कर सकता है।