गोरखपुर

तथागत बुद्ध विश्व शांति और वर्तमान परिवेश के लिए जरूरी

बुद्ध को समर्पित है नाटक बुद्धम्, गोरखपुर में हुआ मंचन

गोरखपुरJun 25, 2018 / 12:21 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

तथागत बुद्ध विश्व शांति और वर्तमान परिवेश के लिए जरूरी

तथागत गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित, विश्व शांति को समर्पित बुद्धम् नाटक का मंचन दीक्षा भवन में संपन्न हुआ। बुद्ध के प्रेरक प्र्रसंगों पर मंचित हुए इस नाटक के दौरान दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे, रह रहकर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठता।
गोरखपुर विवि के दीक्षा भवन में माटी नाट्य संस्थान व पूर्वांचल सेना द्वारा संयुक्त रूप से इस नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया था।
माटी संस्थान के 55 कलाकारों द्वारा ढाई घंटे के इस मंचन ने दीक्षा भवन में खचाखच भरे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर पूरे समय तक एक तार में जोड़े रखा।
बुद्ध के प्रेरक प्रसंगों को सामने जीवंत देखकर उपस्थित दर्शकों के तालियों से हाल गूंजता रहा। लाइट साउंड की सटीक जुगलबंदी के बीच कलाकारों के उम्दा अभिनय ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर सांसद प्रवीण कुमार निषाद द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद किया गया।
नाटक के लेखक निर्देशक सुनील राजा ने बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा वाले इस समय में लोग अपनी तमाम उपलब्धियों के बावजूद शांति से दूर होते चले जा रहे हैं, हम तथागत बुद्ध के जीवन पर आधारित इस मंच के माध्यम से लोगों के बीच शांति व भाईचारा का संदेश देना चाहते हैं।
बुद्ध का किरदार निभा रहे संजू राज खान ने बताया कि हमारे सभी कलाकार इस मंचन को लेकर काफी उत्सुक रहे हैं, तथागत बुद्ध का जीवन अनुकरणीय है। मुझे बुद्ध के जीवन का अभिनय करने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है ।
कार्यक्रम की प्रस्तुति में पूर्व मेयर प्रत्याशी राकेश यादव, पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप व लेखक सुनील राजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विशिष्ट अतिथि के रुप में तलत अजीज, डॉ राजेश यादव, कुमारेंद्र कुमार योगेंद्र, सुरेंद्र वाल्मीकि, सोनू सिद्धार्थ मौजूद रहे।
बुद्धम् नाटक के प्रमुख कलाकार संजू राज खान, विनोद, चंद्रेश, आदित्य शर्मा, पूजा वर्मा, शशिकांत त्रिपाठी, नागेंद्र भारती, जागृति गुप्ता, नेहा गुप्ता, दिनेश भारद्वाज, आशीष जायसवाल, सीपी राव, अर्पित दुबे, सुबोध, अमित राव, अनिकेत, आराध्या, रंजीता पांडे, प्रदीप देव, प्रियंका रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.