सूरजकुंड के अवर अभियंता सुनील यादव ने बताया कि 11 अप्रैल को उपभोक्ता गीता के परिसर की जांच में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी। कनेक्शन गीता के नाम से था और स्वजन ने पूछने पर गीता के मृत होने की जानकारी नहीं दी। एफआइआर में गीता के पति कृष्ण मुरारी गुप्ता का भी नाम है। एंटी थेफ्ट बिजली थाने को पूरी सूचना दे दी गई है।
बिजली निगम के अफसरों ने पादरी बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया। चोरी से बिजली का उपभोग करने के आरोप में दो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। पिपराइच के एसडीओ अरविंद सिंह ने बताया कि सरस्वतीपुरम और हैदरगंज में अभियान चलाया गया। टीम में विजिलेंस के प्रभारी निरीक्षक दिलीप मिश्र, जेई एके सिंह, जेएमटी आरके उपाध्याय, अरुण गुप्ता, जेई विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।उधर, बिजली चोरी का गलत केस लगाने को लेकर Consumer compensation commission विभाग पर पैनाल्टी लगा सकता है।
मृत उपभोक्ता के नाम से बिजली चोरी का मुकदमा नहीं दर्ज किया जा सकता। ऐसा हुआ है तो यह गलत है। अभियंताओं को जांच के दौरान परिसर में सभी जानकारी लेने के बाद जरूरी पड़ा तो बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाना होता है।