scriptFake pipe was being made in the name of Jindal Steel Company | गोरखपुर में जिंदल स्टील की नकली पाइप बनाने का भंड़ाभोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Patrika News

गोरखपुर में जिंदल स्टील की नकली पाइप बनाने का भंड़ाभोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

locationगोरखपुरPublished: Feb 23, 2023 10:40:58 pm

Submitted by:

Ankur Singh

जिंदल स्टेलनेस स्टील लिमिटेड कंपनी के नाम की नकली पाइप को बनाने और बेचने का मामला सामने आया है।

fake_stel.jpg
गोरखपुर में धडल्ले से जिंदल स्टील के नाम पर नकली पाईप बनाने का कारोबार हो रहा था। जब कंपनी को इसकी भनक लगी तो कंपनी के मैनेजर कोलकाता के नेताजी नगर निवासी विक्रम सिंह ने खोराबार थाने में कापीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.