गीता प्रेस छापेगा 200 रंगीन फोटो वाला शिवपुराण
गोरखपुरPublished: Jan 27, 2023 07:41:50 pm
18 फरवरी से गीताप्रेस 200 रगीन फोटो वाली शिवपुराण का प्रकाशन करने जा रहा है।
शिवभक्त अब फोटो को देखकर शिव पुराण को पढ़ सकेंगे। शिवरात्रि से इसकी छपाई का काम शुरू हो जाएगा, जिसे एक विशेष प्रकार के आर्ट पेपर पर छापने की तैयारी है। इसकी जानकारी गीता प्रेस के प्रबंधक ने दी।