scriptगोरखपुर एम्स की जानकारी अब एक क्लिक पर, रेजिस्ट्रेशन से लेकर हर जानकारी | Gorakhpur AIIMS website launch, know all on one click | Patrika News

गोरखपुर एम्स की जानकारी अब एक क्लिक पर, रेजिस्ट्रेशन से लेकर हर जानकारी

locationगोरखपुरPublished: Jan 21, 2020 12:32:45 pm

Gorakhpur AIIMS

aiims.jpg
गोरखपुर एम्स ने अपनी वेब लॉच कर दी है। वेब पेज पर मरीजों का पंजीकरण, भर्ती, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशासनिक व अकादमिक सभी जानकारियां घर बैठे मिलेंगी।अभी तक गोरखपुर एम्स का संचालन जोधपुर एम्स से होता था।
जोधपुर एम्स वेसबसाइट पर गोरखपुर एम्स का एक वेब पेज था। जिसका संचालन एम्स, जोधपुर से होता था। अब एम्स, गोरखपुर की अपनी वेबसाइट लांच हो गई है। इसका संचालन भी अब गोरखपुर एम्स से ही होगा।
फरवरी 2019 में एम्स में ओपीडी की शुरुआत हुई थी। अगस्त में एम्स गोरखपुर का वेब पेज बना। इस वेब पेज पर ओपीडी मरीजों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध थी। यह पेज जोधपुर स्थित एम्स से संचालित होता था। गोरखपुर स्थित एम्स की अन्य सेवाएं भी जोधपुर की वेबसाइट पर ही उपलब्ध थीं। अब गोरखपुर एम्स की अपनी वेबसाइट लांच हुई है। वेबसाइट पर अब एम्स से जुड़ी सभी जानकारियां-महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध हैं।
गोरखपुर एम्स को 37 चिकित्सक व शिक्षक

गोरखपुर एम्स में आने वाले मरीजों को अब लंबी कतार नही लगानी पड़ेगी। वजह, 37 चिकित्सक-शिक्षकों को नियुक्ति मिल गई है। इनका चयन हो गया है। डर्मेटोलॉजी और एनोटॉमी विभाग को छोड़कर ये शेष विभागों में इन चिकित्सकों-शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। फिलहाल डर्मेटोलॉजी और एनोटॉमी विभाग को एक भी चिकित्सक-शिक्षक नहीं मिले हैं।
एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के मद्देनजर और चिकित्सा सेवाओं में सुधार व गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से जोधपुर में 124 पदों के लिए चिकित्सक-शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ था। जिसमें मात्र 37 चिकित्सक-शिक्षक एम्स के मानकों के अनुरूप पाए गए हैं।
इनका हुआ चयन

1- एनिस्थियोलॉजी विभाग

– प्रो. डॉ. पुनीत गोयल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यशपाल सिंह, असिस्टेंट प्रो. डॉ. विजेता वाजपेयी, डॉ. समीक्षा पाराशर व डॉ. पूजा बिहानी

2- बायोकेमेस्ट्री विभाग
– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रभात

3- कम्युनिटी मेडिसिन एंड फैमिली मेडिसिन

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिता सिन्हा

4- फोरेंसिक मेडिकल एंड टॉक्सिकोलॉजी

– एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशीष सर्राफ, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवनीत अटेरिया
5- जनरल मेडिसिन

– असिस्टेंट प्रो. डॉ. कनिष्क, डॉ. राकेश रोशन

6- जनरल सर्जरी

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार साहू व डॉ. धर्मेद्र कुमार पिपल

7- माइक्रोबायोलॉजी
– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूप मोहंती, डॉ. विश्वजीत साहू

8- न्यूक्लियर मेडिसिन

-डॉ. दीपा सिंह

9- ऑब्सटेटिक्स एंड गायनाकोलॉजी

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रीति व डॉ. विभा रानी पिपल

10- ऑफ्थॅल्मोलॉजी
– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋचा अग्रवाल

11- ऑर्थोपीडिक्स

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नितीश कुमार

12- पीडियाट्रिक्स

– एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार व डॉ. निशा टुटेजा

13- पैथोलॉजी

– एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास श्रीवास्तव।
14- फार्माकोलॉजी

– प्रो. डॉ. संजय खत्री, एडिशनल प्रो. डॉ. हीरालाल भल्ला, एसोसिएट प्रो. डॉ. तेजस पटेल, असिस्टेंट प्रो. डॉ. उपिंदर कौर व डॉ. विजय लक्ष्मी

15- फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबेलिटेशन

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित रंजन व डॉ. अभिमन्यु वासुदेव
16-साइकियाट्रिक

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋचा त्रिपाठी

17- पल्मोनरी मेडिसिन

– एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुबोध कुमार व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार श्रीवास्तव

18- रेडियो डायग्नोसिस

– एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नेहा सिंह
19- रेडियोथेरेपी

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर शेखर

20- ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन

– असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ मूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो