scriptगोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाला पहला बोट, मतदान शुरू होते ही कर्इ जगह र्इवीएम ने दिया दगा | gorakhpur by election : Yogi Adityanath Casts his vote | Patrika News

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाला पहला बोट, मतदान शुरू होते ही कर्इ जगह र्इवीएम ने दिया दगा

locationगोरखपुरPublished: Mar 11, 2018 08:34:11 am

मतदान शुरू होते ही कर्इ जगह र्इवीएम के खराब होने की सूचना भी आने लगी

Yogi Adityanath
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। करीब साढ़े उन्नीस लाख मतदाता तीन दशक बाद गोरखनाथ मंदिर के किसी पीठाधीश्वर को अपना सांसद चुनने की बजाय किसी दूसरे को अपना सांसद बनाने जा रहे हैं।
सात बजे से मतदान शुरू हुआ। गोरखनाथ क्षेत्र में झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्इमरी पाठशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला वोट डाला।

सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने भी कैंपियरगंज क्षेत्र के जंगल बब्बन में अपना वोट डाला। तो गोरखपुर के मेयर मिर्जापुर साहबगंज स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कर्इ जगह र्इवीएम के दगा देने की भी सूचना

मतदान शुरू होने के बाद से र्इवीएम के खराबी की भी सूचना आनी शुरू हो चुकी है। तमाम जगहों पर इस वजह से मतदान बाधित भी रहा। शहर के तिवारीपुर स्थित हरीश चिल्ड्रेन एकेडमी में बने बूथ पर र्इवीएम के नहीं काम करने के बाद उसे बदला गया।
दस बजे सेंट एंड्रयूज काॅलेज में बने मतदान केंद्र पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल अपना वोट डालेंगे।


योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद हो रहा उपचुनाव

गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद योगी आदित्यनाथ थे। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बना दिए गए। पदभार संभालने के बाद वह एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। एमएलसी बनने के बाद उन्होंने संसद सदस्य से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग ने फरवरी माह में उपचुनाव का ऐलान किया।

गोरखपुर के मतदाता इनका भाग्य आज लिखेंगे

उपेंद्र दत्त शुक्ला भाजपा
डॉ. सुरहिता करीम कांग्रेस
प्रवीण निषाद सपा
गिरीश पांडेय सर्वोदय भारत पार्टी
अवधेश निषाद बहुजन मुक्ति पार्टी
विजय कुमार निर्दल
नरेंद्र कुमार महेता निर्दल
मालती देवी निर्दल
श्रवण निषाद निर्दल
राधेश्याम सेहरा निर्दल

गोरखपुर में इतने मतदाता डालेंगे वोट, किन्नर भी शामिल

गोरखपुर का सांसद चुनने के लिए 1949178 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संसदीय क्षेत्र में पांच विधान सभा गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, कैम्पियरगंज, पिपराइच और सहजनवा के मतदाता शामिल हैं। शहर विधानसभा में सबसे अधिक वोटर हैं। 434867 मतदाता यहां हैं जिसमें पुरुषों की संख्या 236902 और 197205 महिला हैं। ग्रामीण विधानसभा में पुरुष मतदाता 219045 और महिला मतदाता 179238 हैं। कैम्पियरगंज में 201552 पुरुष मतदाता व 165945 महिला मतदाता हैं। पिपराइच में 216544 पुरुष व 175034 महिला मतदाता तो सहजनवा में 197960 पुरुष व 159596 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पांचों विधान सभा में 157 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं।कैम्पियरगंज में 21, पिपराइच में 35, गोरखपुर शहर में 60, गोरखपुर ग्रामीण में 23 और सहजनवा में 18 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
बूथ से 200 मीटर दूरी तक गाड़ी ले जा सकेंगे मतदाता

उपचुनाव के लिए गोरखपुर में 2141 बूथ बनाये गए हैं। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में 90 क्रिटिकल बूथ बनाये गए हैं। इनमें से 64 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं तो 50 बूथों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। गोरखपुर में बूथ पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। जेड श्रेणी को छोड़कर कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति बूथों तक सुरक्षाकर्मियों के साथ नहीं जा सकेगा। प्रत्येक प्रत्याशी और उसके एजेंट सिर्फ एक-एक वाहन लेकर चल सकेंगे। इसके अलावा हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को चलने के लिए एक-एक वाहन की अनुमति दी गई है। प्रत्येक वाहन में चालक के अलावा सिर्फ चार लोग ही चलने की छूट रहेगी। हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मॉडल बूथ भी बनाये गए हैं। जहाँ कारपेट बिछा होगा। दिव्यांगों के लिए बूथ पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है। मतदाता वोट देने अपने वाहन से जा सकेंगे। बूथ से 200 मीटर दूरी पर वाहन खड़ा किया जा सकेगा।
इन बूथों पर ह्वील चेयर
गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र के 2141 में 577 बूथों की वोटर लिस्ट में दिव्यांग वोटर भी हैं। इनकी सुविधा के लिए सभी सेंटर पर एक-एक व्हील चेयर के साथ ही उसे चलाने के लिए एक कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।
100 इंजीनियर तैनात ताकि ईवीएम धोखा न दे
मतदान के दिन ईवीएम या वीवीपैट में किसी भी गड़बड़ी से मतदाता परेशान न हो इसलिए गोरखपुर में 100 इंजीनियर भी तैनात किए गए हैं। ये लोग सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ चलेंगे।
लोकेटर रहेंगे अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के साथ
तीन या अधिक बूथों वाले मतदान केंद्रों पर बीएलओ के साथ ही लोकेटर भी तैनात किए गए हैं। ऐसे मतदान केंद्रों पर वोटरों की आसानी के लिए अल्फाबेटिकल फार्म में वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई गई है। इससे मतदाताओं के नाम खोजने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सुबह छह बजे ही माइक्रोआब्जर्वरों ने किया रिपोर्ट

90 मतदेय केंद्रों पर गोरखपुर में माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गए हैं। ये लोग पोलिंग पार्टी के साथ सुबह 6 बजे ही केंद्र पर पहुंचे। मतदान प्रक्रिया के संबंध में छह बजे से ही रिपोर्टिंग इन्होंने शुरू कर दी।
माॅकपोल की पर्ची भी लिफाफे में सुरक्षित रखी गई
माकपोल के दौरान वीवी पैट में गिरी पर्ची की गणना करके एक लिफाफे में रखकर सील किया गया। गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने बताया कि वीवी पैट मशीन में 150 मीटर कागज का रोल रहता है, जिससे 1500 मतदान पर्ची कट सकती है। इसे 5 साल तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
ड्रोन से निगहबानी, पैरा मिलिट्री ने संभाली कमान

गोरखपुर उपचुनाव में किसी भी गड़बड़ी की निगरानी के लिए आधा दर्जन ड्रोन कैमरा लगाया गया है। 30 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। इसमें सीआरपीएफ की 6, एसएसबी की 10, सीआईएसएफ की 2, बीएसएफ की 5, आरपीएसएफ की 5 और पीएसी की 5 कंपनी है। इसके अलावा सिविल पुलिस के 14 इंस्पेक्टर, 313 दरोगा, 266 हेड कांस्टेबल, 2500 कांस्टेबल, 5600 होमगार्ड तैनात हैं। साथ में पांच एएसपी और 30 सीओ भी सुरक्षा की कमान संभाल लिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो