script

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का ले रहे जायजा

locationगोरखपुरPublished: Jan 29, 2017 07:38:00 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर पटवारी ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में जाकर बर्बाद फसल की रिपोर्ट बनाने में जुटे हैं।

Crops damaged

Crops damaged

हनुमानगढ़. 

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर पटवारी ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में जाकर बर्बाद फसल की रिपोर्ट बनाने में जुटे हैं। सात दिन में रिपोर्ट बनाकर सरकार को भिजवाने की बात कलक्टर ने कही है। उन्होंने फसल बीमा क्लेम का भुगतान करवाने के लिए संबंधित कमेटी को जल्द रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। तीन दिन पूर्व चिडिय़ागांधी, छोटाबास, सरदारपुरा बास, जिगासरी छोटी, अलायला, श्योराटाडा, करणपुरा, सिकरोडी व अन्य क्षेत्रों में बेर व चने के आकार के ओले गिरे थे। इससे रबी फसलों को नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम का भुगतान दिलाने के लिए सर्वे में जुटा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। 

ट्रेंडिंग वीडियो