scriptगोरखपुर महोत्सवः शहर में निकले तो यह जान लें | Gorakhpur city traffic will be changed dur to Gorakhpur Mahotsav | Patrika News

गोरखपुर महोत्सवः शहर में निकले तो यह जान लें

locationगोरखपुरPublished: Jan 11, 2018 03:36:22 am

गोरखपुर महोत्सव को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया

chhindwara

heavy vehicles

गोरखपुर। तीन दिनों तक चलने वाले गोरखपुर महोत्सव में आने वाली भीड़ से शहर जाम के झाम में न फंसे इसलिए गोरखपुर की यातायात पुलिस ने पहले से इंतजाम किए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शहर के कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है तो पार्किंग के लिए जगह-जगह इंतजामात कराए गए हैं।
महोत्सव की वजह से शहर में तीन दिनों तक यह डायवर्जन रहेगा

1- लखनऊ-बस्ती की तरफ से आने वाले रोडवेज की बसें पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो तक आएंगी।
2- देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें देवरिया बाईपास से अमर उजाला से पैडलेगंज, मोहदीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो तक आएंगी।
3- छात्र संघ भवन चैराहे से चार पहिया या तीन पहिया वाहन विश्वविद्यालय की ओर नहीं आएंगे, वे वाहन अंबेडकर चैराहा, कैंट चैराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
4-आयकर भवन तिराहा या आरटीओ तिराहा की तरफ से चार पहिया या तीन पहिया वाहन विश्वविद्यालय की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन हरिओम नगर, सिटी माल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
5- सीएस चैराहा से विश्वविद्यालय की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वह वाहन सिटी माल मोहदीपुर, आरटीओ तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
गोरखपुर महोत्सव के लिए विवि में यहां से होगा प्रवेश

1-विश्वविद्यालय मेन गेट से महोत्सव में पैदल जाने वाले नागरिकों को प्रवेश दिया जाएगा एवं अधिकारियों ,महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों एवं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।
2 प्राचीन इतिहास गेट से वीवीआईपी, वीआईपी एवं सामान्य जनों तथा स्टाॅलवालो के मालवाहक वाहन प्रवेश करेंगे ।
3-कन्वेंशन हॉल गेट निकट दीक्षा भवन इस गेट से केवल राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की फ्लीट गुजरेगी।
’क्रीड़ा संकुल के मैदान में प्रवेश’
1- पूर्वी प्रवेश द्वार -इस द्वार से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की फ्लीट एवं महोत्सव में भाग ले रहे कलाकारों का प्रवेश होगा।
2- पश्चिमी प्रवेश द्वार- इस द्वार से सामान्य जनों का प्रवेश होगा।
3- उतरी प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 इस द्वार से विशिष्टजनों का प्रवेश होगा ।
4-उत्तरी प्रवेश द्वार गेट नंबर 2 इस द्वार से अति विशिष्ट जनों का प्रवेश होगा।
’पार्किंग स्थल’
1- राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की फ्लीट के वाहन मंच के पीछे पार्क होंगे।
2-महोत्सव में आने वाले अति विशिष्ट विशिष्ट जनों के वाहन क्रीड़ा संकुल मैदान के उत्तर खाली भूमि पर पार्क होंगे ।
3- महोत्सव में आने वाले सामान्य जनों के चार पहिया वाहन एवं स्टाल वालों के मालवाहक वाहन विश्वविद्यालय के मिनी स्टेडियम में पार्क होंगे। 4- महोत्सव में आने वाले नागरिकों के दो पहिया वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट के बाये साइकिल स्टैंड में पार्क होंगे।
5- महोत्सव में स्कूली बच्चों को लेकर आने वाली बसें प्राचीन इतिहास गेट से प्रवेश कर बाएं मुड़कर मूल्यांकन भवन के सामने खाली मैदान में पार्क होंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो