scriptसीएम योगी के शहर ने चौंकाया, गोरखपुर में एक साथ मिले कोरोना के छह पॉजीटिव मरीज | Gorakhpur CM Yogi Corona virus Positive Six patient | Patrika News

सीएम योगी के शहर ने चौंकाया, गोरखपुर में एक साथ मिले कोरोना के छह पॉजीटिव मरीज

locationगोरखपुरPublished: May 20, 2020 12:38:45 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

गोरखपुर. अभी पिछले हफ्ते के शुरुआत में यूपी के सबसे सुरक्षित जिलों में गिना जाने वाला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर भी कोरोना के कहर से बच नहीं पा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी के सीएम की चर्चा देशभर में की जा रही है तो वहीं गोरखपुर शहर अब यहां के लोगों को डराने लगा है।

सीएम योगी के शहर ने चौंकाया, गोरखपुर में एक साथ मिले कोरोना के छह पॉजीटिव मरीज

सीएम योगी के शहर ने चौंकाया, गोरखपुर में एक साथ मिले कोरोना के छह पॉजीटिव मरीज

गोरखपुर. अभी पिछले हफ्ते के शुरुआत में यूपी के सबसे सुरक्षित जिलों में गिना जाने वाला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर भी कोरोना के कहर से बच नहीं पा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूपी के सीएम की चर्चा देशभर में की जा रही है तो वहीं गोरखपुर शहर अब यहां के लोगों को डराने लगा है।
बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के उपरांत जो रिपोर्ट आई, उसमें छह नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। वहीं तीन ठीक होकर घर जा चुके हैं। 22 गोरखपुर के अस्‍पतालों में भर्ती हैं। हैरानी की बात ये है की यहां भी संख्या कम होते नहीं दिख रही है। जिस रफ्तार से यहां संक्रमण बढ़ रहा है अगर ऐसे ही रहा तो आने वाले दिनों समस्या बढ़ने वाले है।
बुधवार को मिले मरीजों में कैंपियरगंज निवासी 65 वर्ष बुजुर्ग और 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिपराइच निवासी 38 वर्षीय और 44 वर्षीय व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। झरना टोला निवासी 19 वर्षीय युवक में कोरोना मिला है। युवक कोरोना संक्रमित का किराएदार है। चरगांवा के परमेश्वरपुर निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो