scriptगोरखपुर के वोटर्स ने बढ़ार्इ धड़कनें, 57.51 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग | Gorakhpur lok sabha voting percentage increases, 57.51 percent | Patrika News

गोरखपुर के वोटर्स ने बढ़ार्इ धड़कनें, 57.51 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

locationगोरखपुरPublished: May 20, 2019 01:38:54 am

लोकसभा 2019

Gorakhpur poll

गोरखपुर के वोटर्स ने बढ़ार्इ धड़कनें, 57.51 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए मतदान में इस बार वोटर्स ने निराश नहीं किया। पिछले दो चुनावों की अपेक्षा इस बाद अधिक वोटर बूथ तक पहुंचे। इस बार गोरखपुरियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान की लाज रखते हुए 57.51 प्रतिशत मतदान किया। जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के वोट प्रतिशत 54.67 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। हालांकि, इस वोटिंग परसेंटेज ने गोरखपुर से लड़ रहे प्रत्यााशियों की धड़कनें बढ़ा दी है।
रविवार को हुए मतदान के दौरान सुबह 09 बजे तक 09.82 प्रतिशत मतदान हुआ। यह समय मे साथ बढ़ता ही चला गया। यह आंकड़ा पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.31, अपराह्न 01 बजे तक 36.50, शाम 03 बजे तक 45.45 प्रतिशत और अंतिम दर्ज मतदान प्रतिशत म आंकड़ा 57.51 प्रतिशत पहुंच गया।
सबसे अच्छी बात यह रही कि शहर विधानसभा ने इस बार भरपूर मतदान किया। यहां 54 प्रतिशत मत पड़े।

यह है विधानसभावार वोट प्रतिशत

कैम्पियरगंज

09 बजे तक 11 प्रतिशत

11 बजे तक 23 प्रतिशत

01 बजे तक 36 प्रतिशत

03 बजे तक 47 प्रतिशत

05 बजे तक 55 प्रतिशत
अंतिम 59.25 प्रतिशत


पिपराइच

09 बजे तक 10.50 प्रतिशत

11 बजे तक 24.62 प्रतिशत,

01 बजे तक 37 प्रतिशत

03 बजे तक 50.25 प्रतिशत

05 बजे तक 55.67 प्रतिशत
अंतिम 58 प्रतिशत


गोरखपुर शहर

09 बजे तक 09.50 प्रतिशत,

11 बजे तक 24.50 प्रतिशत,

01 बजे तल 35 प्रतिशत

03 बजे तक 44.25 प्रतिशत

05 बजे तक 51.25 प्रतिशत
अंतिम 54 प्रतिशत


गोरखपुर ग्रामीण

09 बजे तक 10.50 प्रतिशत,

11 बजे तक 25.60 प्रतिशत,

01 बजे तक 35 प्रतिशत

03 बजे तक 43 प्रतिशत

05 बजे तक 53 प्रतिशत
अंतिम 56.30 प्रतिशत


सहजनवां

09 बजे तक 08.83 प्रतिशत,

11 बजे तक 24.16 प्रतिशत,

01 बजे तक 39.50 प्रतिशत,

03 बजे तक 47.83 प्रतिशत

05 बजे तक 56 प्रतिशत
अंतिम 60.02 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो