scriptगोरखपुर लोकसभा उपचुनावः जानिए किसको क्या सिंबल मिला | Gorakhpur loksabha by-election: Symbol alloted, convassing starts | Patrika News

गोरखपुर लोकसभा उपचुनावः जानिए किसको क्या सिंबल मिला

locationगोरखपुरPublished: Feb 24, 2018 02:04:27 am

 
सभी दस प्रत्याशी मैदान में, किसी ने नहीं लिया नाम वापस

phulpur loksabha bye election

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की बजी रणभेरी

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर संसदीय सीट से इस्तीफे के बाद हो रहे संसदीय उपचुनाव में दस प्रत्याशी चुनावी दंगल में बचे हैं। शुक्रवार को किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। पर्चा भरने वाले प्रत्याशियों जिनके पर्चा वैध पाए गए वे सभी मैदान में डटे हुए है।
इस प्रत्याशी कोे यह मिला सिंबल, किसी ने नाम नहीं लिया वापस

उपेंद्र दत्त शुक्ला भाजपा कमल
डॉ. सुरहिता करीम कांग्रेस हाथ का पंजा
प्रवीण निषाद सपा साइकिल
गिरीश पांडेय सर्वोदय भारत पार्टी कैमरा
अवधेश निषाद बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
विजय कुमार निर्दल एयर कंडिशन
नरेंद्र कुमार मेहता निर्दल टार्च
मालती देवी निर्दल कप-प्लेट
श्रवण निषाद निर्दल गुब्बारा
राधेश्याम सेहरा निर्दल सिलाई मशीन
by-election
46 ने लिया था पर्चा 17 ने पर्चा भरा था

गोरखपुर उपचुनाव के लिए 13 फरवरी से 20 फरवरी तक नामांकन हुआ था। एक सप्ताह तक चले नामांकन प्रक्रिया के दौरान करीब 46 लोगों ने नामांकन पत्र लिए थे। मंगलवार को परचा दाखिला समाप्त होने के बाद 17 प्रत्याशियों ने परचा भर प्रत्याशिता के लिए दावेदारी जताई थी। परचा भरने वालों में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल, सपा के प्रवीण उर्फ संतोष निषाद, कांग्रेस की डाॅ.सुरहिता करीम, सर्वाेदय भारत पार्टी के गिरीश पांडेय, बहुजन मुक्ति पार्टी के अवधेश निषाद, निर्दल विजय कुमार, निर्दल नरेंद्र कुमार मेेहता, मालती देवी, निर्दल श्रवण निषाद, राष्ट्रवादी जन शक्ति पार्टी पूनम विश्वकर्मा, निर्दल अच्छेलाल गुप्ता, निर्दल जयप्रकाश, सपा से रामनगीना साहनी, राष्ट्रीय जनहित पार्टी शैलेष भारती, निर्दल राधेश्याम सेहरा, निर्दल अरूण श्रीवास्तव, निर्दल अशोक शामिल रहे।
बुधवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के पर्चाें की जांच की गई। जांच प्रक्रिया केबाद सात पर्चे खारिज कर दिए गए थे। पर्चा खारिज हुए प्रत्याशियों में राष्ट्रवादी जन शक्ति पार्टी केे पूनम विश्वकर्मा, निर्दल अच्छे लाल गुप्ता, निर्दल जय प्रकाश, सपा के रामनगीना साहनी, राष्ट्रीय जनहित पार्टी के शैलेष भारती, निर्दल अरूण श्रीवास्तव, निर्दल अशोक शामिल रहे।
शुक्रवार को हुए पर्चा वापसी में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम प्रत्याशिता सूची से वापस नहीं लिया। किसी के नाम वापसी नहीं करने से सभी दस प्रत्याशी मैदान में बचे हुए हैं।
देर शाम को इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। इसी के साथ प्रचार भी शुरू हो गया। 11 मार्च को मतदान कराया जाएगा और 14 मार्च को मतगणना सुनिश्चित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो