scriptगोरखपुर महोत्सव का आज आगाज, राज्यपाल करेंगे शुभारम्भ | Gorakhpur mahotsav will start today Governor Ram naik will inaugurate | Patrika News

गोरखपुर महोत्सव का आज आगाज, राज्यपाल करेंगे शुभारम्भ

locationगोरखपुरPublished: Jan 11, 2018 03:52:53 am

बालीवुड कलाकारों के संग तीन दिनों तक झूमेगा गोरखपुर

Ram Naik

UP Governor Ram Naik

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव का आज आगाज होगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल रामनाईक करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री मौजूद रहेंगे। प्रदेश के दर्जनों अधिकारी पहले से ही गोरखपुर में डेरा डाल चुके हैं।
प्रदेश सरकार ने इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए एक करोड़ 33 लाख रुपये अभी तक जारी कर दिया है।
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि परिसर में महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल राम नाइक करेंगे। जबकि समापन कार्यक्रम 13 जनवरी को गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन समारोह में प्रख्यात नृत्यांगना ममता शंकर के नृत्य, वन्दना एवं विभिन्न स्कूलों के लगभग 600 छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। पहले दिन के कार्यक्रम में शाम को सुप्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन गोरखपुरियों को अपने गानों पर थिरकाएंगे।
पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों से सजा हुआ लोकरंग, सुरभि सिंह द्वारा कथक बैले व कथक समूह नृत्य भी देखने को मिलेगा।
12 जनवरी को दिनभर के विभिन्न आयोजनों के अलावा उत्तर-मध्य सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोक कलाओं के लोक नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों से सजा हुआ सबरंग प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ सोन चिर्रैया संस्थान के बैनर तले मालिनी अवस्थी की अवधी लोक गायन व भोजपुरी कलाकार रवि किशन द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। 13 जनवरी को स्थानीय कलाकारों के सबरंग की प्रस्तुती के साथ-साथ ललित पंडित, शान, भूमि त्रिवेदी, अनुराधा पौडवाल के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
गोरखपुर महोत्सव में इस वक्त यह कार्यक्रम होगा

11 जनवरी पहला दिन

10 बजे से 5 बजे तक वाद-विवाद (हिन्दी-अंग्रेजी) दीक्षा भवन
10 बजे से 1 बजे तक क्विज प्रतियोगिता संवाद भवन
10 बजे निबंध प्रतियोगिता दीक्षा भवन
10 बजे चेस प्रतियोगिता बैडमिंटन हॉल विवि
10 बजे बैडमिंटन, कब्बडी, वालीबाल स्पोट्र्स स्टेडियम
10 बजे शूटिंग प्रतियोगिता आरपीएसएफ रेंज
10 बजे से 2 बजे तक साइंस फेयर विवि कला संकाय
12 से 4 बजे तक बाल फिल्म उत्सव एसआरएस सिनेमा
2 से 5 बजे तक वूमेन इवेंट विवि कला संकाय
3 से 5 बजे सबरंग विवि मुख्य मंच
5 से 7 बजे कत्थक मुख्य मंच
8 बजे से बालीवुड नाइट मुख्य मंच
12 जनवरी दूसरा दिन

8 बजे हॉफ मैराथन शहरी क्षेत्र
8 बजे से 10 बजे योगा आरपीएम एकेडमी
10 बजे खेल स्पोट्र्स स्टेडियम
10 बजे चेस विवि बैडमिंटन हॉल
10 बजे बैडमिंटन, कब्बडी, वालीबाल स्पोट्र्स स्टेडियम
10 बजे शूटिंग प्रतियोगिता आरपीएसएफ रेंज
10 बजे से 2 बजे तक साइंस फेयर कला संकाय
12 से 4 बजे तक बाल फिल्म उत्सव एसआरएस सिनेमा
2 से 5 बजे तक वूमेन इवेंट कला संकाय
10 से 12 बजे फैंसी डे्रस कंपटीशन संवाद भवन
11 से 1 बजे मंथन दीक्षा भवन
10 से 2 बजे स्कूल प्रतियोगिता मेन स्टेज
4 से 5.30बजे सांस्कृति कार्यक्रम मेन स्टेज
5.30 से 7 बजे लोक रंग मेन स्टेज
7 से 8.30 बजे सोन चिरैया (मालिनी अवस्थी) मेन स्टेज
8.30 बजे से भोजपुरी नाइट (रवि किशन) मेन स्टेज
13 जनवरी तीसरा दिन

10 से 12 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता मेन स्टेज
10 बजे खेल स्पोट्र्स स्टेडियम
11 बजे से एक बजे टैलेंट हंट मेन स्टेज
2 से 5 बजे तक पुरस्कार वितरण गोरखनाथ मंदिर
(भजन-अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल)
5 से 6.30 बजे सबरंग मेन स्टेज
7 बजे से बालीवुड नाइट मेन स्अेज
(ललित पंडित, शान, भूमि त्रिवेदी, अनुराधा पौडवाल, कॉमेडियन जिमी मोजेज)
शिल्प प्रदर्शनी का भी आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त गोरखपुर महोत्सव-2018 के दौरान 11 से 17 जनवरी 2018 तक शिल्प पर्यटन विकास के दृष्टिगत भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों व उत्तर प्रदेश से शिल्पियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प का उत्कृष्ट शिल्प प्रदर्शन शिल्प मेले में किया जायेगा, इसके अतिरिक्त महायोगी गोरक्षनाथ एवं स्वामी विवेकानन्द के प्रर्दशनी के साथ-साथ पुस्तक मेला, कृषि विभाग, खाद्य व रसद संरक्षण, फल, फूल एवं अन्य जनहित से सम्बन्धित विभागों द्वारा भव्य प्रदर्शिनी का आयोजन भी किया जा रहा है। शिल्प मेला अवधि के दौरान आगन्तुक पर्यटकों के दृष्टिगत शिल्प मेला स्थल पर निर्मित स्टेज पर दिनांक 15, 16 एवं 17 जनवरी को स्थानीय कलाकारों का गायन व लोक नृत्य की भी प्रस्तुतीकरण की जायेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो