Gorakhpur AIIMS : महंगा इलाज, जांच में 3 महीने की वेटिंग...मरीज परेशान
गोरखपुरPublished: Aug 17, 2023 10:22:21 am
गोरखपुर AIIMS बनने के बाद पूर्वांचल में लोगों को सस्ते और अच्छे इलाज की उम्मीद जमी थी। फिलहाल वर्तमान में मरीजों को राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। जांच की लंबी वेटिंग से मरीज बाहर डाक्टरों के पास जाने को विवश हो जा रहे हैं।


Gorakhpur AIIMS : महंगा इलाज, जांच में 3 महीने की वेटिंग...मरीज परेशान
Gorakhpur News : गोरखपुर में AIIMS बनने के बाद पूर्वांचल के लोगों को अच्छे इलाज की आस जगी, लेकिन बढ़ते चार्ज और समय पर इलाज न हो पाने से मरीज दिक्कत में पड़ जा रहे हैं। AIIMS में तेजी से शुल्क वृद्धि हुई है।कई जांच पहले के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा तक महंगी हो गई है। इससे मरीजों को एम्स में इलाज कराने पर ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ेंगे। CGHS ने जून में जांच की दरों में इजाफा किया था।जो जांच सीजीएचएस में शामिल नहीं हैं, उनका रेट एम्स दिल्ली में लगने वाले रेट पर होगा ।