बलिया के रहने वाले हैं युवक-युवती, दो साल से रह रहे हैं अलग
राजघाट पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि वह बलिया की रहने वाली है। बलिया के ही अकीब गांव का रहने वाला संतोष तिवारी शादी का झांसा देकर उसे गोरखपुर ले आया था। दोनों हिंदी बाजार के मदरसा चौराहे पर रह रहे थे। कुछ समय बाद संतोष युवती से मारपीट करने लगा और शादी से इंकार कर दिया। दो साल पहले रामगढ़ताल थाने में लिखित समझौते के बाद युवती ने संतोष से संबंध खत्म कर लिया और बसंतपुर के हांसूपुर सराय में अकेले रहने लगी और हिंदी बाजार में एक ज्वेलरी शॉप में काम करने लगी।
युवती की शुरू कर दी पिटाई, भीड़ ने बचाया
युवती का कहना है कि रविवार सुबह वह घर से दुकान जा रही थी। आरोप है कि दुकान से थोड़ी दूर पहले संतोष बाइक से आया और अभद्रता करने लगा। विरोध में युवती ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद संतोष हमलावर हो गया और युवती की पिटाई शुरू कर दी। ज्वेलरी शॉप के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी की पिटाई कर युवती को बचाया। इस बीच किसी राहगीर ने मामले की जानकारी राजघाट पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने युवती मेडिकल कराया और उसकी तहरीर पर केस दर्ज किया। SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंदी बाजार में युवक-युवती के बीच मारपीट के मामले में दोनों ने तहरीर दी है। युवती गंभीर चोट आई है, उसका मेडिकल कराने के बाद मनबढ़ के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।