scriptgorakhpur news, ABVP protest over BHU issue | BHU में हुई शर्मनाक घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कारवाई सुनिश्चित हो : ABVP | Patrika News

BHU में हुई शर्मनाक घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कारवाई सुनिश्चित हो : ABVP

locationगोरखपुरPublished: Nov 04, 2023 12:09:01 am

Submitted by:

anoop shukla

ABVP एक तरफ छात्रों के साथ खड़ी है दूसरी ओर कांग्रेसी नेता द्वारा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर तथ्यहीन टिप्पणी न्याय की मांग को गलत दिशा की ओर ले जाने वाली तथा छात्रों के आंदोलन पर निम्नस्तरीय व सस्ती राजनीति का संकेत करती है, उनकी राजनीति में कोई पूछ नहीं है जिसके चलते यह बयानबाजी कर रहे हैं।

gorakhpur news
BHU में हुई शर्मनाक घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कड़ी कारवाई सुनिश्चित हो : ABVP
गोरखपुर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित IIT परिसर में दिनांक 1 नवंबर की देर रात्रि IIT BHU की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा ABVP इस घटना में कड़ी कार्रवाई तथा आंदोलनरत छात्रों की उचित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की माँग करती है। इस तरह की घटना केवल बीएचयू ही नहीं बल्कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आगे घटित न हो इसके लिए परिसर में महिला सुरक्षा को दृष्टिकोण से कड़ी व्यवस्था करने की मांग अभाविप ने की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.