Deoria news : इलाज कराने के बहाने नवजात को ले गई आशा वर्कर, फिर कर दी बड़ा डिमांड..
गोरखपुरPublished: Sep 08, 2023 08:46:56 am
एक बच्चे का इलाज कराने के बहाने आशा कार्यकर्ता ने अपहृत कर दिया। वो उसे अपनी बहन के घर पहुंचा आई। परिजनों ने बच्चे को जब आशा से वापस मांगा, तो उसने कहा कि बच्चा मर गया है।


Deoria news : इलाज कराने के बहाने नवजात को ले गई आशा वर्कर, फिर कर दी बड़ा डिमांड..
Deoria news : जिले मे एक आशा कार्यकर्ता ने नवजात का अपहरण कर उसे अपने बहन के घर छुपा दिया। जब नवजात के परिजनों ने इस बावत पूछताछ की उसने बच्ची की मौत का खबर फैला दिया। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद एक बच्चे का इलाज कराने के बहाने आशा कार्यकर्ता ने अपहृत कर दिया। वो उसे अपनी बहन के घर पहुंचा आई। परिजनों ने बच्चे को जब आशा से वापस मांगा, तो उसने कहा कि बच्चा मर गया है। इससे आहत परिजनों ने गुरुवार की शाम को बरियारपुर थाने में तहरीर दी।