उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का हुआ समापन, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
गोरखपुरPublished: Nov 20, 2023 01:08:13 pm
महापर्व छठ पूजा के समापन के अवसर पर तालाब घाटों में उगते हुए सूर्य देव को अर्थ देने के लिए भोर में 3 बजे से ही तलाब नदी के घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी जहां कोसी भरने के लिए रात भर नदी तट पर जमी रहीं महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ गोताखोर पुलिस के जवान बराबर नदी और धाटो पर निगरानी बनाए रहे ।


उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का हुआ समापन, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
गोरखपुर। सूर्य देव की उपासना का महापर्व छठ पर्व अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया। उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर 36 घंटे व्रत रखी व्रती महिलाओ पारण किया। इस दौरान यहां के राजघाट राप्ती नदी के रामघाट गोरखनाथ घाट मानसरोवर गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर तारामंडल मीरपुर राप्ती नदी जंगल बाकी सहित सभी घाटों पर व्रती श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। सभी तालाबों, नदियों पर मेले की तरह नजर आ रहा था। जहां चारों तरफ श्रद्धा और भक्ति मय सागर नजर आ रहा था।