Gorakhpur news : CHC पर बड़ी लापरवाही, बिना डॉक्टर के ही नर्स ने करा दी डिलीवरी, प्रसूता और नवजात की मौत
गोरखपुरPublished: Sep 02, 2023 10:17:36 am
नर्स ने बिना चिकित्सक को दिखाए और दवा दिए सुबह आने की बात कहकर घर भेज दिया। शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे सीएचसी पहुंचने पर फिर बिना चिकित्सक को बुलाए नर्स डिलीवरी कराने लगी। नवजात सही सलामत पैदा हुआ, लेकिन कुछ देर बाद मौत हो गई।


Gorakhpur news : CHC पर बड़ी लापरवाही, बिना डॉक्टर के ही नर्स ने करा दी डिलीवरी, प्रसूता और नवजात की मौत
Gorakhpur news : स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही कम होने का नाम ही नही ले रही है। एक ऐसे ही मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के कुछ ही देर बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर नर्स ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डाक्टरों द्वारा जब बताया गया कि मौत हो चुकी है तो स्वजन नाराज हो गए। पुन: सीएचसी पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। थाने में नर्स के खिलाफ तहरीर भी दी। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा देकर स्वजन को शांत कराया।