अपने राम के स्वागत को तैयार गोरखपुर का यह गांव, आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी.. वनवासियों संग मनाएंगे दीप पर्व
गोरखपुरPublished: Nov 12, 2023 09:23:13 am
कुसम्ही जंगल के 5 इलाकों जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी व चिलबिलवा में इनकी 5 बस्तियां वर्ष 1918 में बसीं। 1947 में देश भले आजाद हुआ, लेकिन वनटांगियों का जीवन गुलामी काल जैसा ही बना रहा।


अपने राम के स्वागत को तैयार गोरखपुर का यह गांव, आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी.. वनवासियों संग मनाएंगे दीप पर्व
गोरखपुर। जिले का चर्चित गांव वनटांगियां आज दीप पर्व के दिन अपने राम के स्वागत को तैयार है।
2009 से इनके उद्धारक मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ इनके संग अपनी दीपावली मनाते हैं। मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर कुसम्ही जंगल के बीच बसे जंगल तिकोनिया नंबर तीन गांव में हर्ष व्याप्त है।योगी रविवार को यहां वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे। साथ ही जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली उपहार भी देंगे। बता दें कि करीब सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को अभिशप्त रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब जिले के अतिविशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है।