scriptGorakhpur News: dating app se dosti fir loot | Gorakhpur news: डेटिंग ऐप से रहे सावधान, आप के साथ भी हो सकता है यह कांड | Patrika News

Gorakhpur news: डेटिंग ऐप से रहे सावधान, आप के साथ भी हो सकता है यह कांड

locationगोरखपुरPublished: Sep 10, 2023 10:41:39 am

Submitted by:

anoop shukla

पूछताछ में पता चला कि 21 अगस्त की रात में भी इन लोगों ने बर्थ-डे पार्टी मनाने का झांसा देकर तरकुलानी रेग्युलेटर के पास एक अन्य युवक से लूट की थी, जिसका मुकदमा दर्ज था।

Gorakhpur News
Gorakhpur news: मेल डेटिंग ऐप से पहले दोस्ती , फिर बर्थ डे मनाने बुलाया...इसके बाद कर दिया बड़ा कांड
Gorakhpur news : जिले में हाईटेक सोशल मीडिया क्राइम में पुरुष हो या महिला सभी फंसते जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में मेल डेटिंग एप पर युवकों से दोस्ती कर बर्थ-डे मनाने के बहाने बुलाकर लूटने वाले गिरोह का खोराबार थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कार, लूटी गई बाइक व दो हजार रुपये बरामद किए गए हैं।पकड़े गए आरोपित देवरिया जिले के रहने वाले हैं, फिलहाल मास्टर माइंड अभी फरार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.