DDU Gorakhpur University : यूनिवर्सिटी में दबंग छात्र की गुंडई, छात्र का मारकर सिर फोड़ा
गोरखपुरPublished: Sep 22, 2023 09:22:49 pm
आरोप है कि वहां पहुंचे मोहम्मद शाहिद हसन और उसके 4-5 मनबढ़ साथियों ने उसपर धावा बोल दिया। विकास ने बताया कि आरोपी हसन ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए ईंट से बुरी तरह पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया ।


DDU Gorakhpur University : यूनिवर्सिटी में दबंग छात्र की गुंडई, छात्र का मारकर सिर फोड़ा
Gorakhpur news : शुक्रवार को DDU यूनिवर्सिटी में दबंग छात्रों ने खुल कर गुंडई की, इस दौरान वे एक छात्र को बुरी तरह पीट कर उसका सिर फोड़ दिए। मनबढ़ छात्र के साथ कुछ बाहरी लोग भी इस घटना में शामिल थे। पीड़ित
छात्रों ने पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से और फिर कैंट पुलिस से इसकी शिकायत की। घायल छात्र को उसके दोस्तों ने
जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है।