scriptgorakhpur news, DDU Gorakhpur university | मिशन शक्ति 4 : "बालिका स्वक्षता एवम स्वास्थ्य '' पर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम | Patrika News

मिशन शक्ति 4 : "बालिका स्वक्षता एवम स्वास्थ्य '' पर विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

locationगोरखपुरPublished: Nov 08, 2023 11:49:03 pm

Submitted by:

anoop shukla

अतिथियों ने अत्यंत गरीब परिवारों से आयें बच्चों की सराहना की और उनके प्रति भी निरंतर कार्य करने के लिए विश्वास जगाया ।इस कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण की संयोजिका प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने किया

मिशन शक्ति 4 :
मिशन शक्ति 4 :
गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश "मिशन शक्ति" के चतुर्थ चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत "बालिका स्वक्षता एवम स्वास्थ्य" विषय पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ ।कार्यक्रम महिला अध्ययन केंद्र गोरखपुर विश्विद्यालय तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो पूनम टंडन द्वारा किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.