scriptGorakhpur News: हार्निया ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट में दिखे ऐसे अंग, डॉक्टरों के उड़े होश…बनाया वीडियो | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News: हार्निया ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट में दिखे ऐसे अंग, डॉक्टरों के उड़े होश…बनाया वीडियो

गोरखपुर में कुछ एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुरुष के शरीर में महिलाओं में पाया जाने वाला अंग तो मिला है, लेकिन लक्षण एक भी महिलाओं वाले नहीं हैं। यह वाकई में अजूबे जैसा है। युवक को भी इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. एक दिन उनके पेट में दर्द उठा, पहले तो नॉर्मल दवाइयों से काम चलाया, लेकिन जब काफी टाइम तक आराम नहीं मिला तो इस दर्द की वजह का पता लगाने के लिए डॉक्टर ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने को कहा।उसके बाद की तस्वीर देखकर डॉक्टर भी जवाबरहित रह गए।

गोरखपुरAug 12, 2024 / 05:06 pm

anoop shukla

गोरखपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, मामला बड़हलगंज के एक व्यक्ति का है। वह फ्री हार्निया कैंप में ऑपरेशन कराने पहुंचा। चिकित्सकों ने ऑपरेशन शुरू किया तो मरीज में अंडाशय और बच्चेदानी को देख होश उड़ गए। अब चिकित्सक पूरे मामले को लेकर शोध करने में जुट गए हैं।

ऑपरेशन के दौरान युवक के शरीर में मिला यूट्रस और अंडाशय

पुरुष के शरीर में महिलाओं के प्रजनन से जुड़े अंग को लेकर चिकित्सक हैरान है। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों के मुताबिक, व्यक्ति के कमर के निचले हिस्से में मूत्र मार्ग के पास ही बच्चेदानी (यूट्रस) और अंडाशय (ओवरी) मौजूद मिले। दोनों अंग अर्द्धविकसित थे। उनका करीब 60 फीसदी विकास हुआ था। इस विकृति को ऑपरेशन कर निकाल दिया अब युवक स्वस्थ है।
ऑपरेशन के वक्त मौजूद रहे मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र देव ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने फ्री हर्निया सर्जरी का कैंप लगाया था। उसी कैम्प में युवक सर्जरी कराने पहुंचा था। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हर्निया स्पष्ट तौर पर दिख रही थी। डॉ. नरेंद्र ने बताया कि युवक ने संतकबीरनगर में कहीं अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। उसी दौरान यह विकृति पकड़ में आ जानी चाहिए थी। रेडियोलॉजिस्ट अगर मांस के लोथड़े की गहराई से जांच करते तो मांस के टुकड़े और यूट्रस का अंतर मिल जाता। वहीं चूक हुई।

पेट दर्द और उल्टी से था परेशान

बड़हलगंज का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति दो बच्चों का पिता है। तीन महीने से पेट दर्द और उल्टी से परेशान था। पहले स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया। सुधार न होने पर इलाज के लिए अपनी बहन के घर खलीलाबाद गया। वहीं अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चला कि पेट के निचले हिस्से एंब्रियो कैनाल के पास हर्निया बन गया है। मांस के लोथड़े शरीर की आंतरिक त्वचा के संपर्क में आ रहे हैं। इस वजह से पेट में बेतहाशा दर्द है।दोनों अर्धविकसित थे। खास बात यह है कि युवक महिलाओं जैसे कोई गुण नहीं थे। यह एक जन्मजात विकृति है, जो एक लाख में से एक व्यक्ति को होती है। सर्जरी के बाद युवक स्वस्थ है। चिकित्सकों ने इस अनोखे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया है।

Hindi News/ Gorakhpur / Gorakhpur News: हार्निया ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट में दिखे ऐसे अंग, डॉक्टरों के उड़े होश…बनाया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो