गोरखपुर में 10 सेकंड तक डोलती रही धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 रही
गोरखपुरPublished: Nov 04, 2023 12:47:09 am
फिलहाल गोरखपुर में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे, वे भी कार से निकल कर बाहर आ गए। इसके अलावा बाइक सवार भी एक जगह खड़े हो गए।


गोरखपुर में 10 सेकंड तक डोलती रही धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 रही
गोरखपुर। शुक्रवार रात 11.34 बजे तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता मापी गई है। गोरखपुर में भी यह 5.9 तीव्रता का था। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके से राजधानी समेत प्रदेश के कई जिले कंपन मोड़ में आ गए। देर रात भूकंप के झटके आने के बाद रात में लोग घरों से बाहर निकल आए। घरों में लोग भोजन आदि करके रिलेक्स मूड में थे तभी अचानक जमीन हिलने लगी। क्योंकि अभी नेपाल में भूकंप त्रासदी आने के बाद से लोग अभ्यस्त हो गए हैं इसलिए समझते देर न लगी की यह भूकंप ही है।