scriptgorakhpur news, festival raid on food suppliment | सेलखड़ी पाउडर से पनीर....ये मिलावट तो जिंदा ही मार डालेगी | Patrika News

सेलखड़ी पाउडर से पनीर....ये मिलावट तो जिंदा ही मार डालेगी

locationगोरखपुरPublished: Nov 09, 2023 09:28:14 am

Submitted by:

anoop shukla

इस दुकान पर जब छापा पड़ा तब छह क्विंटल खोया तैयार हो चुका था। इसे बनाने में सेलखड़ी, रिफाइंड तेल और मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। टीम ने खोया नष्ट करा दिया है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के पास से 70 किलोग्राम मिलावटी खोया जब्त कर नष्ट कराया गया।

सेलखड़ी पाउडर से पनीर....ये मिलावट तो जिंदा ही मार डालेगी
सेलखड़ी पाउडर से पनीर....ये मिलावट तो जिंदा ही मार डालेगी
गोरखपुर। त्योहारों के मौसम में सजे मेवों, मिठाइयों पर ललचाइए नही, यह सीधे सीधे आपके लिए जहर बनाए गए हैं।जिस सेलखड़ी पाउडर का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन में क्रीम व पाउडर बनाने में किया जाता है, मिलावटखोर उसी से खोया बना रहे हैं। राप्तीनगर में रामदास यादव के राकेश ट्रेडर्स फर्म पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने छापा मारा तो अफसर भी हैरान रह गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.