सेलखड़ी पाउडर से पनीर....ये मिलावट तो जिंदा ही मार डालेगी
गोरखपुरPublished: Nov 09, 2023 09:28:14 am
इस दुकान पर जब छापा पड़ा तब छह क्विंटल खोया तैयार हो चुका था। इसे बनाने में सेलखड़ी, रिफाइंड तेल और मिल्क पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। टीम ने खोया नष्ट करा दिया है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के पास से 70 किलोग्राम मिलावटी खोया जब्त कर नष्ट कराया गया।


सेलखड़ी पाउडर से पनीर....ये मिलावट तो जिंदा ही मार डालेगी
गोरखपुर। त्योहारों के मौसम में सजे मेवों, मिठाइयों पर ललचाइए नही, यह सीधे सीधे आपके लिए जहर बनाए गए हैं।जिस सेलखड़ी पाउडर का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन में क्रीम व पाउडर बनाने में किया जाता है, मिलावटखोर उसी से खोया बना रहे हैं। राप्तीनगर में रामदास यादव के राकेश ट्रेडर्स फर्म पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने छापा मारा तो अफसर भी हैरान रह गए।