scriptgorakhpur news, firing in police station gagha | गोरखपुर के गगहा में जमीनी विवाद में खुल कर की गई तमंचे से फायरिंग, वीडियो वायरल | Patrika News

गोरखपुर के गगहा में जमीनी विवाद में खुल कर की गई तमंचे से फायरिंग, वीडियो वायरल

locationगोरखपुरPublished: Oct 18, 2023 11:18:01 pm

Submitted by:

anoop shukla

देवरिया जिले में हुई घटना के बाद भी प्रशासन और पुलिस को सबक नहीं मिला। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार असावनपुर में भी देवरिया जैसी बड़ी घटना होने से बच गयी। प्रसारित वीडियो में एक युवक खड़ा है और कुछ युवक गाली देते हुए उसे दौड़ा रहे हैं। युवक भागकर अपने घर पहुंचा। इसी दौरान तमंचे से फायरिंग जैसी आवाज आ रही है।

gorakhpur news
गोरखपुर के गगहा में जमीनी विवाद में खुल कर की गई तमंचे से फायरिंग, वीडियो वायरल
गोरखपुर : गगहा के बसावनपुर में खेत का मेड़ जोतने के विवाद में एक पक्ष ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। घटना बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। वीडियो की जानकारी होने के बाद गगहा पुलिस ने जांच करते हुए गांव पहुंची। देर शाम सोहन त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित तारणहार यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.