scriptgorakhpur news, forgery og land | नही बाज आ रहे जमीन के दलाल, यहां सिपाही से ही जमीन के नाम पर 6.87 लाख की जालसाजी | Patrika News

नही बाज आ रहे जमीन के दलाल, यहां सिपाही से ही जमीन के नाम पर 6.87 लाख की जालसाजी

locationगोरखपुरPublished: Oct 29, 2023 11:05:29 am

Submitted by:

anoop shukla

पीड़ित ने SSP को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई। SSP के आदेश पर थाना शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार जंगल तुलसीराम बिछिया माल्हाटोला के रामआशीष सहानी पुत्र राधेश्याम निषाद, रामकरन साहनी पुत्र आजाद और बैजनाथ पुत्र विक्रम निषाद पर जालसाजी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

gorakhpur news
नही बाज आ रहे जमीन के दलाल, यहां सिपाही से ही जमीन के नाम पर 6.87 लाख की जालसाजी
गोरखपुर । प्रशासन और पुलिस अधिकारी के लगातार एक्शन के बाद भी जमीन के दलाल जालसाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित 26वी वाहिनी पीएसी के सिपाही रमेश यादव पुत्र शिव आधार यादव से जालसाजों ने जमीन के नाम पर 6.87 लाख ले लिए और जमीन किसी और को बैनामा करवा दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.