scriptGorakhpur News: fraud case of land | Gorakhpur news : जमीन दिलाने के नाम पर 62.02 लाख हड़पे, अब दे रहा धमकी | Patrika News

Gorakhpur news : जमीन दिलाने के नाम पर 62.02 लाख हड़पे, अब दे रहा धमकी

locationगोरखपुरPublished: Sep 21, 2023 09:04:38 am

Submitted by:

anoop shukla

आमिर ने जमीन मालिकों द्वारा किए गए एग्रीमेंट के कागजात भी दिखाया। 10 मार्च, 2021 को आमिर दो अन्य साथियों के साथ जीडीए कार्यालय के पीछे एनेक्सी भवन पर आया और खुद के साथ पिता व चाचा के खाते में 78.75 लाख रुपये मांगे। बाद में जमीन नहीं देने पर उसने 16.55 लाख रुपये वापस कर दिए।

Gorakhpur News
Gorakhpur news : जमीन दिलाने के नाम पर 62.02 लाख हड़पे, अब दे रहा धमकी
Gorakhpur news : बाराबंकी में जमीन दिलाने के नाम जालसाज ने खोराबार रानीडीहा के खुर्शीद आलम से 62.02 लाख रुपये हड़प लिए। अब रुपये वापस मांगने पर पीड़ित को गाली देकर धमका रहा है। एसपी सिटी के निर्देश पर रामगढ़ताल पुलिस ने खुर्शीद की तहरीर पर बाराबंकी, केडी रोड के मोहम्मद आमिर व दो अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.