scriptgorakhpur news, gamgester on wife and his lover | यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया..... पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर | Patrika News

यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया..... पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर

locationगोरखपुरPublished: Sep 20, 2023 04:27:42 pm

Submitted by:

anoop shukla

दुबई में काम करने वाले रामानंद विश्वकर्मा की गीडा इलाके में हुई हत्या में शामिल उनकी पत्नी सीताजंली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा व खजनी के अभिषेक चौहान पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है।

यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया..... पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर
यूट्यूब से सीखे थे हत्या का आइडिया..... पत्नी ,प्रेमी सहित 3 पर लगा गैंगस्टर
Gorakhpur news : जिले में पति की निर्मम हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी पर गैंगस्टर केस पुलिस ने दर्ज किया है। बता दें की दुबई में काम करने वाले रामानंद विश्वकर्मा की गीडा इलाके में हुई हत्या में शामिल उनकी पत्नी सीताजंली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा व खजनी के अभिषेक चौहान पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की है। रामानंद की पत्नी सीताजंली का बृजमोहन से प्रेम संबंध था, दोनो को रामानंद बीच में खटक रहा था जिससे निजात के लिए दोनो ने एक अन्य अभिषेक के साथ उसकी हत्या कर दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.