बेखौफ शोहदे, दो बहनों को बंधक बना कर किए दुष्कर्म । कैंपियरगंज थानाक्षेत्र की है घटना
गोरखपुरPublished: Nov 04, 2023 10:37:23 am
सगी बहनों की पहले पड़ोस के गांव के युवकों से दोस्ती थी, लेकिन इस समय अनबन हो गई है। 26 अक्तूबर को 15 वर्षीय किशोरी, 17 वर्षीय बहन के साथ शाम को घर से निकली थी। आरोप है कि घर लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने बहनों को पकड़ लिया और फिर एक बागीचे में ले जाकर दुष्कर्म किए।


बेखौफ शोहदे, दो बहनों को बंधक बना कर किए दुष्कर्म । कैंपियार्गंज थानाक्षेत्र की है घटना
गोरखपुर। जिले के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र में बेखौफ शोहदे ने साथियों संग मिलकर दो बहनों का बलात्कार किया। इस थानाक्षेत्र के एक गांव में सगी बहनों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि 26 अक्तूबर की शाम में दोनों बहनों को दोस्तों ने बागीचे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किये।