छठ घाट से लौट रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर; भाई की आरोपियों ने की पिटाई
गोरखपुरPublished: Nov 21, 2023 12:09:12 pm
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती छात्रा अपबीती याद कर सिहर जा रही है, उसके मुंह से बस यही निकल रहा है की दीपक, उपेंद्र हमारी जिंदगी नरक बना दिए। इतना ही नहीं उन्होंने मेरे छोटे भाई को भी नही बख्शा, उसके वहां पहुंचने पर उसकी भी पिटाई किए। पीड़िता की मां किसी तरह उसे संभाल रही और खुद रो रही है।


छठ घाट से लौट रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर; भाई की आरोपियों ने की पिटाई
गोरखपुर। जिले में बांसगांव इलाके के एक गांव में रविवार की रात छठ घाट से लौट रही हाईस्कूल की छात्रा को दो चचेरे भाइयों ने अगवा कर लिया। एक खाली मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि बहन की तलाश करते हुए जब छोटा भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।