गोरखपुरPublished: Nov 09, 2023 09:53:01 am
anoop shukla
रेल यात्रियों को यह सुविधा मोबाइल यूटीएस एप पर मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को एंड्रायड मोबाइल पर यूटीएस एप लोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल यूटीएस एप को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने और आनलाइन सिस्टम की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इसे अपडेट कर सुविधाजनक बना दिया है। दीपावली पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे के 142 स्टेशनों पर यूटीएस एप की सुविधा मिलनी शुरू भी हो गई है।