scriptgorakhpur news, gorakhpur railway | मोबाइल UTS App, अब घर बैठे रेलवे की सुविधाओं का लें आनंद | Patrika News

मोबाइल UTS App, अब घर बैठे रेलवे की सुविधाओं का लें आनंद

locationगोरखपुरPublished: Nov 09, 2023 09:53:01 am

Submitted by:

anoop shukla

रेल यात्रियों को यह सुविधा मोबाइल यूटीएस एप पर मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को एंड्रायड मोबाइल पर यूटीएस एप लोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल यूटीएस एप को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने और आनलाइन सिस्टम की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इसे अपडेट कर सुविधाजनक बना दिया है। दीपावली पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे के 142 स्टेशनों पर यूटीएस एप की सुविधा मिलनी शुरू भी हो गई है।

 

रेल यात्रियों को यह सुविधा मोबाइल यूटीएस एप पर मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को एंड्रायड मोबाइल पर यूटीएस एप लोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल यूटीएस एप को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने और आनलाइन सिस्टम की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इसे अपडेट कर सुविधाजनक बना दिया है। दीपावली पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे के 142 स्टेशनों पर यूटीएस एप की सुविधा मिलनी शुरू भी हो गई है।
मोबाइल UTS App, अब घर बैठे रेलवे की सुविधाओं का लें आनंद
गोरखपुर। अब घर बैठे आनलाइन जनरल और प्लेटफार्म टिकट बुक किए जा सकते हैं। मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) का नवीनीकरण भी हो जाएगा। आर वालेट से किराए का भुगतान करने वाले यात्रियों को रिचार्ज करने पर तीन प्रतिशत का बोनस भी मिलेगा।।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.