scriptGorakhpur News:Guru Purnima | Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा के दिन भी मातृशक्ति को सम्मान देना नही भूले गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ | Patrika News

Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा के दिन भी मातृशक्ति को सम्मान देना नही भूले गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ

locationगोरखपुरPublished: Jul 03, 2023 08:08:38 pm

Submitted by:

Janardan Pandey

गुरु पूर्णिमा पर आज गोरखनाथ मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ थी, इसी में गोरक्षपीठ का दर्शन करने नई दिल्ली से रजत अरोड़ा अपनी पत्नी मेघा और जुड़वा बच्चों, बेटी आद्या व बेटा अभव के साथ आए हुए थे। सोमवार सुबह जब इस परिवार की मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। योगी ने सबको आशीर्वाद तो दिया ही जुड़वा भाई-बहन पर खूब प्रेम भी लुटाया।

Gorakhpur News
Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा के दिन भी मातृशक्ति को सम्मान देना नही भूले गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ
Gorakhpur News : गुरु पूर्णिमा के दिन भी गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी आदित्यनाथ मातृशक्ति को सम्मान देना नही भूले, यह गोरक्षपीठ की परंपरा है।

वात्सल्य का अभूतपूर्व प्रेम दिखा

गुरु पूर्णिमा पर्व पर आज गोरखनाथ मंदिर में हजारों लोग जुटे थे। इसी बीच एक ऐसा दृश्य सामने आए जो उपस्थित लोगों में योगी के प्रति और सम्मान भर दिया। योगी से आशीर्वाद लेने जुड़वा भाई, बहन भी अपने मां, पिता के साथ आए थे। जब दोनो बच्चे उनसे आशीर्वाद लेने गए तब जुड़वा भाई-बहन को उन्होंने स्नेह और आशीष तो दिया ही भाई को संस्कार की यह दीक्षा भी दी कि बहन का गुरु की भांति ही सम्मान करो। उन्होंने भाई से बहन के पांव स्पर्श कराए और आशीर्वाद दिलाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.