Gorakhpur News : थानेदारों का फील्ड में रहने का बहाना नही चलेगा, IG का सख्त निर्देश ... सुबह 10 से 2 थानों में बैठ कर सुने समस्या
गोरखपुरPublished: Jun 28, 2023 01:43:28 pm
आइजी रेंज जे. रविन्दर गौड ने फरियादियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यवस्था बनाई है कि थानेदार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेंगे। वीआइपी ड्यूटी या कोई वारदात होने पर अगर थाने से बाहर रहते हैं तो दिन में आए प्रार्थनापत्र मंगाकर देखने के साथ ही उसका निस्तारण कराएंगे।


Gorakhpur News : थानेदारों का फील्ड में रहने का बहाना नही चलेगा, IG का सख्त निर्देश ... सुबह 10 से 2 थानों में बैठ कर सुने समस्या
Gorakhpur News : IG गोरखपुर रेंज जे. रविन्दर गौड ने रेंज के चारो जिलों के थाना प्रभारियों, SO को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहे हैं की अब बैंक चेकिंग व गश्त के बहाने थानेदार सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक थाने से नहीं निकलेंगे। यह कार्य एसएसआइ व हल्का दारोगा करेंगे। इस दौरान थानेदार कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेंगे।