Mahrajganj News : उपेक्षित पड़े महराजगंज को रेलवे बोर्ड का मिला बड़ा उपहार, जानिये क्यों फैल गईं खुशियां
गोरखपुरPublished: Aug 27, 2023 01:22:02 pm
रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब सिविल, सिग्नल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल कार्य के लिए टेंडर जारी होगा। नई रेल लाइन के लिए रेलवे बोर्ड जमीन भी मुहैया कराएगा।भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर से घुघली वाया महराजगंज रेल लाइन को हरी झंडी मिली है।


Mahrajganj News : उपेक्षित पड़े महराजगंज को रेलवे बोर्ड का मिला बड़ा उपहार, जानिये क्यों फैल गईं खुशियां
Mahrajganj News : नेपाल सीमा से सटे होने के बाद भी उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला आज तक ट्रेन की सुविधा से वंचित था। पूर्ववर्ती सरकारों ने भी इन सुविधाओं को कभी प्राथमिकता पर नहीं लिया। लेकिन अब महराजगंज जिला रेलवे नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी चौधरी के प्रयास के बाद रेलवे बोर्ड ने रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। 52.7 किलोमीटर लंबी आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज इलेक्ट्रिक रेल लाइन 958.27 करोड़ की लागत से तैयारी होगी। केंद्र सरकार ने गति शक्ति स्कीम के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने इस नए रेल रूट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।