Indian railway : पहली अक्तूबर से तैयार होगा नया टाइम टेबल, यात्री सुविधा की प्राथमिकता
गोरखपुरPublished: Sep 24, 2023 07:13:36 pm
ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं।लोको पायलटों, गार्ड , स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक और यात्रियों के लिए टाइम टेबल की छपाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।


Indian railway : पहली अक्तूबर से तैयार होगा नया टाइम टेबल, यात्री सुविधा की प्राथमिकता
Gorakhpur news : पहली अक्तूबर से रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो जायेगी। इसके लिए NE रेलवे ने समय सारिणी तैयार करने के बाद ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं।लोको पायलटों, गार्ड , स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक और यात्रियों के लिए टाइम टेबल की छपाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। IRCTC ट्रेन एट ए ग्लांस को आनलाइन जारी करता है। साथ ही स्टेशनों पर टाइम टेबल की बिक्री भी सुनिश्चित करता है।