Indian Railway: यात्रा के दौरान जरूरतमंद महिला को रेलवे ने पहुंचाया सैनिटरी पैड....यात्रियों ने बोला थैंक्स रेलवे
गोरखपुरPublished: Sep 21, 2023 09:44:29 pm
ट्रेन छपरा से आगे बढ़ी तो महिला को कुछ समस्या शुरू हुई और वह सहयात्रियों में खुद को सेट नही कर पा रही थी। लाचार होकर उसने तुक्के के रूप में रेल मदद एप के माध्यम से रेलवे से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की गुहार लगा दी। उनकी मांग कंट्रोल रूम होते हुए गोरखपुर स्टेशन स्थित यात्री मित्र कार्यालय पहुंच गई।


Indian Railway: यात्रा के दौरान जरूरतमंद महिला को रेलवे ने पहुंचाया सैनिटरी पैड....यात्रियों ने बोला थैंक्स रेलवे
Gorakhpur news : रेलकर्मियों के सामने यात्रा के दौरान कई तरह की सहायता, मेडिकल सुविधा आदि के लिए यात्री रेलवे के सहायता एप या नंबर पर सूचना देते रहते हैं। पहली बार रेलकर्मियों से ऐसी डिमांड हुई जो फिलहाल अभी तक नही आई थी। जी हां, बात कर रहे हैं दरभंगा से नई दिल्ली जा रही परेशान महिला यात्री ने जब रास्ते में मदद मांगी तो गोरखपुर में उसकी सीट पर सेनेटरी पैड पहुंच गया। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद रेलवे स्टेशन स्थित यात्री मित्र कार्यालय ने संकोच नहीं किया, बल्कि गंभीरता से लेते हुए रेलकर्मियों ने बाजार से पैड खरीदकर हमसफर ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने पर महिला यात्री को उपलब्ध कराया। साथ ही यात्री का कुशलक्षेम भी जाना। रेलवे की इस पहल पर यात्री ने आभार तो जताया ही, साथ चल रहे लोगों ने भी सराहना की।