scriptgorakhpur news, IT raid on jwellars | मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा | Patrika News

मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा

locationगोरखपुरPublished: Oct 17, 2023 03:53:49 pm

Submitted by:

anoop shukla

दूसरे दुकानदारों ने काफी देर तक अपनी दुकान नही खोले।सराफा कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इधर हनी ज्वैलर्स पर छापेमारी चल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ बाकी सराफा कारोबारी अपने कच्चे बिल और तमाम गलत कागजातों को छांटकर दुकान से हटाने में लगे हैं।

gorakhpur news
मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा
Gorakhpur : शहर में अल सुबह इनकम टैक्स के छापे से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम हनी ज्वैलर्स के घर मेहमान बनकर पहुंची। घर के बाहर लगे कॉल बेल को बजाया, नौकर ने दरवाजा खोला तो टीम ने अपने को कारोबारी का रिलेटिव बता मिलना चाहा। उनके बाहर आने पर टीम ने बताया कि वह मेहमान नहीं, बल्कि इनकम टैक्स टीम में शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.