मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा
गोरखपुरPublished: Oct 17, 2023 03:53:49 pm
दूसरे दुकानदारों ने काफी देर तक अपनी दुकान नही खोले।सराफा कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इधर हनी ज्वैलर्स पर छापेमारी चल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ बाकी सराफा कारोबारी अपने कच्चे बिल और तमाम गलत कागजातों को छांटकर दुकान से हटाने में लगे हैं।


मेहमान बनकर पहुंची इनकम टैक्स टीम, भोर में कॉल बेल बजा खुलवाए दरवाजा
Gorakhpur : शहर में अल सुबह इनकम टैक्स के छापे से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इनकम टैक्स की टीम हनी ज्वैलर्स के घर मेहमान बनकर पहुंची। घर के बाहर लगे कॉल बेल को बजाया, नौकर ने दरवाजा खोला तो टीम ने अपने को कारोबारी का रिलेटिव बता मिलना चाहा। उनके बाहर आने पर टीम ने बताया कि वह मेहमान नहीं, बल्कि इनकम टैक्स टीम में शामिल हैं।