scriptGorakhpur News: juloos me talwaar ka pradarshan | Basti news: चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन पर लदी थी भारी भरकम चीज, प्रशासन के हाथ पांव फूले ...क्या था इनका मकसद | Patrika News

Basti news: चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन पर लदी थी भारी भरकम चीज, प्रशासन के हाथ पांव फूले ...क्या था इनका मकसद

locationगोरखपुरPublished: Sep 08, 2023 12:01:12 pm

Submitted by:

anoop shukla

एक क्रेन पर लगभग 20 फीट का भारी भरकम तलवार लाया गया था, जिसको लेकर विवाद हुआ। इस पूरे मामले पर काफी देर तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के आगे जुलूस के लोगों को बैकफुट पर जाना ही पड़ा।

Gorakhpur News
Basti news: चेहल्लुम के जुलूस में क्रेन पर लदी थी भारी भरकम चीज, प्रशासन के हाथ पांव फूले ...क्या था इनका मकसद
Basti news: जिले में चेहल्लुम के जुलूस के दौरान गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया, जब जुलूस में एक क्रेन पर लदा लगभग 20 फीट का तलवार शहर के गांधीनगर में आता दिखा। जुलूस के उस रूप पर लोगों ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलते ही बस्ती के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी गांधीनगर पहुंचे और पूरी जुलूस को रुकवा दिया। प्रशासन के इस कारवाई पर मुस्लिमों ने एतराज जताया और लोग धरने पर बैठ गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.