Gorakhpur News : महीने भर के लंबे अंतराल के बाद जगी बारिश की उम्मीद, 3 से 4 दिनों तक बारिश का अनुमान
गोरखपुरPublished: Jun 29, 2023 10:05:01 am
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जून में जिले की औसत वर्षा का मानक 166.7 मिलीमीटर है, लेकिन 28 जून तक मात्र 9.9 मिलीमीटर ही बारिश हो सकी है। ऐसे में अब तक जून में औसत से 94 प्रतिशत कम वर्षा होने की बात मौसम विज्ञानी कह रहे हैं।


Gorakhpur News : महीने भर के लंबे अंतराल के बाद जगी बारिश की उम्मीद, 3 से 4 दिनों तक बारिश का अनुमान
Gorakhpur News : भीषण गर्मी से लंबे समय बाद आखिर जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार की सुबह से आसमान में काले बादल छाए हैं। महीने भर से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मौसम बदला तो लोग भी राहत की सांस लिए। बारिश के लिए अन्नदाता किसान भी एकटक नजर लगाए हुए हैं।खेतों में धान की बेहन को बचाने व धान की रोपाई कराने के लिए बारिश संजीवनी बनकर जमीन पर गिरेगी।