Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News: MMMTU के कुलपति व पूर्व कुलसचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, कई बिंदुओं पर हुई है शिकायत

यूपी के प्रतिष्ठित MMMTU पर भ्रष्टाचार के छींटे पड़ने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता ने यूनिवर्सिटी के कुलपति, पूर्व कुलसचिव पर सीधे यह आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपों पर सफाई दी गई है की कुछ लोग यूनिवर्सिटी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी और पूर्व कुलसचिव डा. जयप्रकाश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। यह आरोप देवरिया जिले के ब्रह्मप्रकाश नाम के व्यक्ति ने लगाया है।इसे लेकर उसने 13 बिंद़ुओं पर एआइसीटीई (आल इंडिया कांउसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन) से शिकायत की है और उसकी प्रति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य न्यायाधीश को भेजा है।

यूनिवर्सिटी ने आरोपों पर खंडन जारी किया

शिकायत की चिट्ठी को इंटरनेट मीडिया के जरिये प्रसारित करने के क्रम में उसने यह भी बताया कि काउंसिल के उप सचिव के निर्देश पर सदस्य सचिव ने जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसी किसी जांच के दावे को सिरे से खारिज किया है और इसे विश्वविद्यालय के कुल शिक्षकाें, अधिकारियों और कर्मचारियों की साजिश बताया है। विश्वविद्यालय की इसे लेकर सभी बिंदुओं पर खंडन भी जारी किया गया है।

शिकायतकर्ता ने करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया

शिकायतकर्ता ने कुलपति की सहमति से कुलसचिव पर भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलों को दबाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने फार्मेसी भवन के निर्माण में 14 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस भवन के निर्माण का 11 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया था।इसके लिए एक कंपनी को टेंडर भी दे दिया गया था लेकिन बाद में पूर्व में चयनित फर्म का टेंडर निरस्त करते हुए भवन निर्माण का एस्टीमेट 25 करोड़ रुपये कर दिया और आनन-फानन में उसका शिलान्यास भी करा दिया। इसी तरह उसने बीएस हास्टल के जीर्णोद्धार, महिला छात्रावास के निर्माण, कंप्यूटर को दोगुणा दाम पर खरीदने आदि में हेराफेरी का आरोप भी लगाया है।

पूर्व कुलसचिव बोले…छवि धूमिल करने का प्रयास

इन आरोपों का खंडन जारी करते हुए पूर्व कुलसचिव ने कहा है कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियोें के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। वही लोग आरोपों के जरिये विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं और फर्जी नाम से झूठा शिकायती पत्र प्रकाशित कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही विश्वविद्यालय प्रशासन करने जा रहा है।

प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

कुलपति ने कहा है की विश्वविद्यालय कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर हो रही जांच अंतिम चरण में है। ऐसे लोग विश्वविद्यालय की कार्रवाई के भय से झूठे शिकायतकर्ता के जरिये ऐसा आरोप लगा रहे है, जो पूरी तरह निराधार है। ऐसा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोर विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।-


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग