MMMUT Gorakhpur : प्रो. जेपी सैनी बने MMMUT के कुलपति, रह चुके हैं अंतिम प्रिंसिपल
गोरखपुरPublished: Sep 08, 2023 09:51:23 pm
प्रो. जेपी सैनी मूल रुप से झांसी के रहने वाले हैं। वे बुंदेलखंड इंजीनियरिंग ऑफ टेक्नोलॉजी में आचार्य हैं। खास बात यह है कि वे इससे पहले भी यहां रह चुके हैं।


MMMUT Gorakhpur : प्रो. जेपी सैनी बने MMMUT के कुलपति, रह चुके हैं अंतिम प्रिंसिपल
Gorakhpur news : मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MMMUT) के कुलपति बदल दिए गए हैं।कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. जेपी सैनी को MMMUT का नया कुलपति नियुक्त किया। वे नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली में कुलपति के पद पर तैनात हैं। उनके पास दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी का भी अतिरिक्त प्रभार है।